कस्बे के नया बास स्थित कब्रिस्तान के पास एक सूने मकान में गत रात्रि को चोरों ने सैंध मारकर 90 हजार रुपये नकद व एक भरी सोने के जेवर चोरी कर लिये। इसआशय की रिपोर्ट पुलिस को देकर सुभाष चोटिया पुत्र ब्रह्मदत निवासी वार्ड न. 11 ने देकर बताया है कि 6 नवम्बर 15 को मैं धां स्थित अपना खेत संभालने के लिए परिवार सहित गया था।
सात नवम्बर को सुबह मेरे भाई विनोद की पत्नी मंजू का फोन आया कि आपके घर मेंतो चोरी हो गई है। जिस पर मैं सुजानगढ़ आया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे सहित कमरों के ताले टूटे हुए हैं। आलमारी का ताला तोड़कर सामान बिखेरा गया है। जिस पर सामान की जांच करने पर पाया कि चोर 90 हजार रुपये नकद व 1 भरी सोने के आभूषण चुराकर ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका देखा।