संगीतकार दिलीप सेन सहित 56 प्रतिभाओं का सम्मान

Youngs Club (2)

यंग्स क्लब ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर स्व. नोरतनमल कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार रात्री को किया गया। सुनील कुमार अलका डोसी के सौजन्य से आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता एवं जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं की दूरस्थ शिक्षा के निदेशक आनन्दप्रकाश त्रिपाठी मुख्य अतिथि थे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोड़िया ने कन्हैयालाल सेठिया की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए उनकी प्रतिमा लगवाने की मांग की।

उप जिला कलेक्टर अजय आर्य ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान समाज की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि रविन्द्र सेठिया ने क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की। प्रसिद्ध संगीतकार एवं समारोह में सम्मानित दिलीप सेन ने अपने सम्मान पर कहा कि मेरे पिताजी व मेरे चाचाजी ने सुजानगढ़ की धरती का नाम बॉलीवुड में रोशन किया। सुजानगढ़ की प्रतिभायें बॉलीवुड में बुलन्दियों को छू रही है। प्रसिद्ध नृतक प्रवीण गंगाणी, पन्नालाल कत्थक, गीतकार रफीक राजस्थानी, स्पीच थैरेपिस्ट लक्ष्मी कटारिया सहित 56 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विमल भूतोड़िया, दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, अंकित चोटिया, गिरधर शर्मा, अयूब खां, सन्तोष बेड़िया व माणक रामपुरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। घनश्यामनाथ कच्छावा, रामचन्द्र टेलर, नेमाराम प्रजापत, देवकृष्ण मालपानी ने अपना सहयोग दिया। सफल संचालन के लिए जयश्री कुण्डलिया को भी सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here