सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे की अध्यक्षता एवं निदेशिका सन्तोष व्यास के मुख्य आतिथ्य में नवागन्तुक छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अनुशासन में रहने के साथ ही अपनी पढ़ाई का ध्यान रखने की सीख दी।
निदेशिका सन्तोष व्यास ने छात्राओं को महाविद्यालय की गरीमा को ध्यान में रखते हुए अपने उज्जवल भविष्य के सपने का साकार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गुंजन ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं पूनम, प्रियंका, राधिका, शिल्पा, टीना, आकांक्षा, गायत्री, नेहा, मनीषा, तारा, सीमा आदि ने गायन प्रस्तुत किया तथा तारा, प्रियंका, बिन्दू ने नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मिस फ्रेशर पारूल सोनी चूनी गई। कार्यक्रम का संचालन वन्दना कुण्डलिया व ज्योत्सना भोजक ने किया।