गनोड़ा हत्याकाण्ड, सीताराम चौधरी फायरिंग व महेश माली हत्याकाण्ड में हुए गवाहों के बयान

Anandpal Singh

सीताराम चौधरी फायरिंग एवं महेश माली हत्याकाण्ड में गुरूवार को एडीजे न्यायालय में गवाहों के बयान हुए। सीताराम चौधरी फायरिंग मामले में गुरूवार को आरोपी निर्मल भरतिया की उपस्थिति में गवाह राजेन्द्र जाट के बयान हुए, जो अदालत का समय पूरा हो जाने के कारण पूर्ण नहीं हो सके। अब गवाह राजेन्द्र के शेष बयान कल शनिवार को होंगे। वहीं इस प्रकरण में पीड़ित सीताराम चौधरी के भी गुरूवार को बयान होने थे, लेकिन सीताराम चौधरी ने अपने अधिवक्ता एड. रमेश गुलेरिया के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर गत तीन दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी देने के साथ ही गुरूवार को सुनवाई के दौरान विपक्षी के सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति होने की जानकारी दी।

प्रार्थना पत्र में चौधरी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से मानसिक व शारीरिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है तथा तनाव के कारण मुझे चक्कर आ रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में मैं सत्य व सही रूप से साक्ष्य देने में असमर्थ हूं। चौधरी ने न्यायालय से बयान गुरूवार को नहीं लेकर बयान देने के लिए एक माह का समय दिये जाने का निवेदन किया। इस प्रकरण में हार्डकोर अपराधी के.डी. चारण को भी पेश होना था, लेकिन अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट आने पर एडीजे नेपालसिंह ने आरोपी के.डी. चारण को 26 सितम्बर शनिवार को पेश करने के आदेश दिये हैं।

सनद रहे कि सीताराम चौधरी प्रकरण के आरोपी निर्मल भरतिया एवं के.डी. चारण आनन्दपालसिंह के आदमी हैं तथा इस मामले में आनन्दपालसिंह भी आरोप है। निर्मल भरतिया की पेशी के कारण न्यायालय परिसर छावनी बना रहा। सुजानगढ़ सीआई अनिल मूण्ड सहित पूरे दिन पुलिस जाप्ता न्यायालय परिसर में तैनात रहा। इसी प्रकार कस्बे केे महेश माली हत्या काण्ड में भी गुरूवार को आरोपी रवि पंवार, अतुल सोनी, मीकू उर्फ मुकेश एवं सदीक की उपस्थिति में मृतक के पिता मांगीलाल माली एवं गवाह सिराज खान के बयान हुए। गनोडा हत्या कांड एवं भोजलाई चोराहे पर फायरिंग के आरोपी रामसिंह व महावीरसिंह को गुरूवार को एडीजे कोर्ट में पेश किया। पुलिस जाप्ते के साथ दोनो आरोपियों को कडी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। ज्ञातव्य रहे कि शराब के ठेके के सेल्समैन के भाई की राकेश की गोली मार कर हत्या करने एवं भोजलाई चोराहे पर अन्धाधुन फायरिग करने का आरोप है। उक्त मामले में आन्नदपाल सिंह भी नामजद आरोपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here