मो. रफीक खान ने की जियारत

Mo. Rafik Khan

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मो. रफीक खान ने हजरत बदरूद्दीन शाह दरगाह पर जियारत की। हजरत बदरूद्दीन शाह और हजरत दीन मो. शाह की मजार पर फातियाखानी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। तकिया कमेटी के खादिम कारी शमीम अख्तर ने जियारत करवाई। इस अवसर तकिया कमेटी के सदर मो. इलियास खान, मो. युनूस खान, इरफान खान, असगर राईन, अनवर राईन और उमरद्दीन पिनारा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here