
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मो. रफीक खान ने हजरत बदरूद्दीन शाह दरगाह पर जियारत की। हजरत बदरूद्दीन शाह और हजरत दीन मो. शाह की मजार पर फातियाखानी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। तकिया कमेटी के खादिम कारी शमीम अख्तर ने जियारत करवाई। इस अवसर तकिया कमेटी के सदर मो. इलियास खान, मो. युनूस खान, इरफान खान, असगर राईन, अनवर राईन और उमरद्दीन पिनारा उपस्थित थे।