22 जनों ने लिए 24 आवेदन वापस

Elections

नगरपरिषद चुनावों में नाम वापसी के अंतिम दिन शनिवार को 22 जनों ने अपने 24 आवेदन वापस ले लिये हैं। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन शनिवार को वार्ड नं. 1 से उमेश कांग्रेस, 2 से शिवकुमार माली निर्दलीय, 4 से भरत निर्दलीय, इन्द्रजीत जानू निर्दलीय, 6 से अजयकुमार भाटी निर्दलीय, 15 से विमला उर्फ नेहा निर्दलीय, 17 से भगवती गुर्जर निर्दलीय, 21 से कविता निर्दलीय, 22 से जावेद निर्दलीय, 24 से कमलकिशोर भाजपा व निर्दलीय, 25 से कन्हैयालाल गुर्जर निर्दलीय, संदीप जांगीड़ र्निलीय, 27 से रज्जाक खान, 30 से सुनीता कांग्रेस, 32 से शाहरूख खान भाजपा व निर्दलीय, 33 से इरफान गोपालपुरिया निर्दलीय, 34 से किरण निर्दलीय, 35 से रामदेवाराम निर्दलीय, 37 से बेबी कांग्रेस, 38 से सुशीला भाजपा, 39 से सुमन भाजपा तथा 40 से धरमचन्द नायक निर्दलीय ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here