
अणुव्रत समिति की स्थानीय शाखा द्वारा समणी नियोजिका ऋजुप्रज्ञा के सानिध्य में आगामी 30 जुलाई को अणुव्रत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को स्व. दानमल इन्द्रादेवी कोठारी स्मृति पुरू स्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी मंत्री रतन भारतीय व उपाध्यक्ष सांवरमल जालान ने दी।