मोदी पब्लिक स्कूल के बाहर लगे बिजली के पोल में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मोदी पब्लिक स्कूल के बाहर लगे बिजली के पोल में आये करंट से गाय ने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी।
स्कूल प्रबन्धन ने बताया कि इस जर्जर पोल को बदलने के लिए विभाग के अधिकारियों से मौखिक व लिखित में पूर्व में कईं बार मांग की गई थी। लेकिन उन्होने पोल को नहीं बदला। मौहल्लेवासियों ने बताया कि पोल के ऊपर लगी ट्यूबलाईट के तार पोल को छू रहे थे। नगरपरिषद द्वारा पोल पर लगाई जाने वाली ट्यूबलाईटों के तारों को टेपचकरी से बंद नहीं करने के कारण ये हादसा हुआ है।