स्थानीय पुलिस थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने एवं जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता के नाना ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग दोहिती बचपन से ही उसके पास रह रही है। 23 जून की रात्री को करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी उठी तो दोहिती नहीं मिली। जिस पर उसे इधर-उधर तलाश किया। तरूण पुत्र मुन्नालाल हरिजन उसकी दोहिती को काफी दिनों से परेशान कर रहा था।
मौहल्ले के लोगों के साथ उसके घर गये तो उसने दरवाजा नहीं खोला तब टेबल लगाकर छत पर चढ़े। जान से मारने की नियत से तरूण ने उसकी दोहिती को छत से नीचे धक्का दे दिया और खुद पड़ौसी की छत से भाग गया। पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार को होश में आने के बाद उसने बताया कि तरूण ने उसके साथ खोटा काम किया तथा उसके साथ मारपीट की व उसे जान से मारने की नियत से छत से नीचे धक्का दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।