आवासीय रूपान्तरण के बिना ही कर दी प्लाटिंग

Plating

लाडनूं के गांव खानपुर की रोही में स्थित एक कृषि भूमि का आवासीय में रूपान्तरण करवाये बिना ही प्लाटिंग की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के पैराफेरी एरिया एवं खानपुर की रोही में डालूदास के नाम से खसरा नं. 39 स्थित है। जो कि कुल 19 बीघा 15 बिस्वा भूमि थी। जिसका नामान्तरण डालूदास की मृत्यु के बाद हुए बंटवारे के बाद उसके वंशजों शिवभगवान पुत्र गणेशदास साद, श्यामसुन्दर पुत्र डालूदास, रामेश्वर पुत्र गणेशदास, ओमप्रकाश पुत्र डालूदास, नागरमल पुत्र गणेशदास, सांवरमल पुत्र गणेशदास व विनोद पुत्र गणेशदास के नाम से हो गया।

जिसमें से शिवभगवान पुत्र गणेशदास ने अपनी भूमि रोशन अली को व रोशन अली ने सत्यनारायण पुत्र मोटाराम ब्राह्मण निवासी सारोठिया के नाम बेचान कर दी। इस भूमि पर जमीन मालिकों द्वारा कृषि भूमि का आवासीय रूपान्तरण करवाये बिना प्लाटिंग कर दी गई तथा जमीन पर बिजली के पोल रोप दिये गये। बिना आवासीय रूपान्तरण किये कटी कॉलानी में बिजली विभाग द्वारा 11 हजार की लाईन से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि पर उपखण्ड अधिकारी लाडनूं द्वारा स्टे भी दिया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here