नियमित पेयजल सप्लाई को लेकर अहिंसा विकास मंच द्वारा कस्बे के गांधी चौक में बीती रात को सभा का आयोजन किया गया। सियाराम बाबा की बगीची के महन्त रामआधारदास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने कहा कि पीने के पानी की समस्या के कारण चारों तरफ त्राही-त्राही मची हुई है, इंसान के साथ-साथ पशुओं के भी हाल-बेहाल है। जिसके कारण पशुपालक एवं किसान की हालत बेहद खराब है।
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बेदी ने चेतावनी दी कि सात दिन में हालात नहीं सुधरने पर जयपुर में सचिवालय के समक्ष धरना -अनशन किया जायेगा। जिसके लिए 11 मई सोमवार को गणेश मन्दिर के पास बसें लगाई जायेंगी। जिनमें अधिक से अधिक लोग जयपुर चलें। बेदी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं सरकार को पशुपालकों व किसानों को आत्महत्या के लिए प्रेरित नहीं करने की चेतावनी देते हुए जनता द्वारा जल क्रान्ति का सूत्रपात करने की घोषणा की। मंच में महिलाओं ने जलदाय विभाग की व्यवस्था के विरोध में गीत गाकर शोक प्रकट किया।
उसके बाद मटके फोड़े गये तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। ब्रह्मकुमारी संस्थान के महावीर मोदी, आर्य समाज के कन्हैयालाल तूनवाल, यंग्स क्लब के महावीर मिरणका, सीनियर सीटीजन के वेदप्रकाश प्रजापत, सब्जीफरोश संस्था के खुर्शीद अहमद, भाजपा नेता राजकुमार तंवर, इन्टरनेशनल मजदूर संघ के विजयपाल श्योराण व अमरजीतसिंह, विहिप के नारायण बेदी, मदनलाल सैन, मांगीलाल नाई, रॉयल्स क्लब के देवेन्द्र कुमार, महावीर इन्टरनेशनल के एड. निरंजन सोनी, त्रिलोकचन्द दहिया, दूलीचन्द प्रजापत, सत्यनारायण खाखोलिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली एवं जल वितरण अव्यवस्था के खिलाफ जल क्रान्ति आन्दोलन करने की घोषणा की। अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने गरीब एवं अनुसूचित जाति के वार्डोँ को गोद लेकर उनमें पानी के टेंंकरों द्वारा सप्लाई करवाने की घोषणा की।