धूम धड़ाका रिटर्न्स में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Terapanth hall

तेरापंथ सभा भवन में स्व. माणक बाफना की पुण्य स्मृति में पृथ्वीराज, यशवंत, राजीव बाफना के सौजन्य से धूम धड़ाका रिटर्न्स का आयोजन तेरापंथ सभा अध्यक्ष पृथ्वीराज बाफना की अध्यक्षता में किया गया। विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभा के मंत्री विजयसिंह बोरड़ थे। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा नवकार मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। फैंसी ड्रैस कम्पीटिशन में अर्जुन जैन प्रथम, याश्वी बागरेचा द्वितीय, गरिमा कोठारी तृतीय रहे।

रतन भारतीय एवं गोविन्द जोशी निर्णायक थे। गुड शेपर्ड कान्वेन्ट स्कूल, रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल, दयानन्द विद्या विहार एवं गांधी बालिका उ.मा. विद्यालय के बच्चों ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। अंजू मालू ने गणेश वन्दना, जिज्ञासा डोसी ने हनुमान वन्दना प्रस्तुत की तथा सुनीति, वृष्टि, सरला, हिमानी, याश्वी, रौनक कोठारी, मंयक दूगड़ ने डांस किया। ममता बांठिया ने एकल देश भक्ति गीत एवं संदीप डोसी व अमित मालू ने युगल गीत प्रस्तुत किया।

कॉमेडी शो में गुत्थी का किरदार मनीष बोरड़ ने, दादी का सुमित मालू ने और सिद्धू का कमल डागा ने निभाया। कार्यक्रम में हाऊजी 2 में फुल हाऊस का इनाम श्रीमती पुखराज मालू ने जीता। संचालन मनीष बोरड़ व संजय बोथरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बसन्त बोरड़, राजेन्द्र भूतोड़िया, खड़कसिंह बांठिया, संजय बोथरा, पारस मालू, सुशील लुणिया, अरविन्द भंसाली, सुमित मालू, मनीष बोरड़ ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here