शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे शराब ठेकों हटाने की मांग मुखर होने लगी है। स्टेशन रोड पर रामपुरिया कटला के पास अंग्रेजी शराब ठेका हटाने के लिए राजकुमार तंवर पिछले दस दिनों से एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है।
इसी क्रम में नया बस स्टेण्ड के पास हरिराम मंदिर के पीछे शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध करते हुए मौहल्लेवासियोू ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर इस बस्ती में शराब की दुकान का आंवटन नही करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में ओमप्रकाश प्रजापत, रामलाल जाट, गिरधारी शर्मा, विद्याप्रकाश बागरेचा, राजकुमार शर्मा सहित डेढ दर्जन लोग शामिल थे।