
वृत क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से दो जनों की मृत्यु हो गई। सालासर पुलिस के अनुसार हंसराज पुत्र मानसिंह राजपूत निवासी डूंगरास अगुणा ने रिपोर्ट दी कि मेरा बड़ा भाई भंवरसिंह उम्र 50 वर्ष मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ – नौ बजे मेरी भैंस व बकरियां चराने के लिए खेत गया था। भैंसे तालाब में पानी पीने के लिए गई तो वह बाहर निकालने के लिए तालाब में गया तो पैर फिसलने से तालाब में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई।
इसी प्रकार साण्डवा थाना पुलिस ने सूचना दी कि पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर से सूचना मिली कि चिकित्सालय में भर्ती प्रभु पुत्र सुगनाराम ब्राह्मण उम्र 40 वर्ष निवासी सड़ू की मृत्यु हो गई। पानी निकालते समय पैर फिसलने से प्रभु कुण्ड में गिर गया। जिसे गभीरावस्था में बीकानेर ले जाया गया। जहां पंहूचने के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये।