लवण श्रमिकों को साइकिलें व गमबूट वितरित

Free bicycles

ताल छापर लवण क्षेत्र में मुख्यमंत्री लवण श्रमिक कल्याण योजनार्न्तगत उद्योग विभाग द्वारा लवण श्रमिकों को नि:शुल्क साइकिल, गम बूट, चश्में व परिचय पत्र वितरित किये गये। लवण उत्पादक समिति व मरूदेश संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में 10 महिला व 20 पुरूष लवण श्रमिकों को 38 चश्में, 50 गमबूट तथा 38 नये लवण श्रमिकों को पंजीयन परिचय पत्र वितरित किये गये।

कमला सिंघी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डी.के. द्यूत थे, जबकि विशिष्ट अतिथि बुद्धिप्रकाश सोनी, जिला उद्योग अधिकारी जितेन्द्रसिंह शेखावत व चूरू के डी.आई.सी. विनोद कुमार थे। कार्यक्रम में लवण उत्पादक समिति के संयोजक देवेन्द्र कुण्डलिया ने आयोजकीय पष्ठभूमि को रेखांकित किया। उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक डी.के. द्यूत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला उद्योग अधिकारी जितेन्द्रसिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया। अजय अग्रवाल, प्रदीप दुधोड़िया, रूपाराम गुलेरिया, दिलीप चौधरी, अदिति सेखानी, सजन बोकड़िया, अरूणा कुण्डलिया ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन मरू देश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here