
राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर पंचायतीराज में लागू किये गये प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता के कानून का नगरनिकायों में भी लागू करने का सुझाव दिया है। पत्र में लिखा है कि पार्षद, चैयरमैन व सभापति की योग्यता सुनिश्चित होने से ही गुड गर्वनेंस का सपना साकार हो सकेगा।