
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव पुजा कपिल गुरूवार को सालासर आई । सालासर में बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर देश की तरक्की उन्नती की कामना की । सालासर पहुंचने पर मनोज गौड ने अगवानी की । भाजपा महिला मोर्चा की स्थानीय ईकाई के सदस्यो ने पूजा कपिल का स्वागत किया ।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशोदा माटोलिया ,चंद्रप्रभा सोनी ,जिला महामंत्री सुप्यार कंवर इन्द्रमणी प्रजापत धर्मवीर पुजारी ,कमल पुजारी मनोज पुजारी सहित अनेक महिला कार्यकर्त्ता ने स्वागत किया ।भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकतार्आ से भाजपा की देशव्यापी सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक कार्यकतार्ओ को जोडने का आव्हान किया । सालासर बालाजी मंदिर के बारे में भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने जानकारी दी ।