
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देशानुसार उपखण्ड कार्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 38 राजस्व मामले रखे गये थे, जिनमें से 17 प्रकरणों का आपसी समझाईश के आधार पर निस्तारण किया गया।
बाड़ा गांव के 8 साल पुराने भंवरू बनाम सुन्दर मामले का खातेदारी विभाजन से निस्तारण किया गया। इसी प्रकार धारा 177 के तहत सालासर का एक प्रकरण पेश किया गया। जिसमें कृषि भूमि को बिना समपरिवर्तन करवाये अकृषि कार्य में परिवर्तित कर रखा था, जिस पर खातेदारों की खातेदारी समाप्त कर सिवायचक घोषित किया गया।
Aap log murti for ka Nam nai lika
Sujangarh KO jila banao