क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहे जानलेवा रोग स्वाईन फ्लू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू के दो संदिग्ध दो रोगी पाये गये। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि कस्बे के ही लाडनू बस स्टेण्ड के पास रहने वाली सुशीलादेवी (50) व दड़ीबा निवासी छोटीदेवी (50) में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जयपुर रैफर कर दिया।
पीएमओ डा. जे.के. सकरवाल ने बताया कि डा. राधेश्याम मोर्य के नेतृत्व में गठित रैपीड रेस्पांस टीम ने बुधवार को राम गोपाल गाडोदिया आदर्श विद्या मंदिर सहित करीब तीन स्कूलों में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे इस रोग से बचाव के उपाय बताये, वहीं संदिग्ध बच्चों को टेमी फ्लू दवा पिलाई तथा अन्य बच्चों को जुखाम, खांसी, बुखार की दवा दी।