सांडवा पुलिस थाने में एक विवाहिता महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरे पीहर ग्राम दूंकर से 25 जनवरी को विजय पुत्र रंगलाल जाट निवासी दूंकर मेरे ससुराल सांडवा मेरे घर आया और बताया कि तुम्हारे पिता की तबीयत ठीक नही इसलिये तुम्हे गांव बुलाया है तो मै विजय के साथ सुसराल से गांव दूंकर लिए रवाना हो गई। लेकिन विजय मुझे दंूकर नही ले जाकर कोई अन्य जगह पर ले गया तथा वहां पर कई दिनों तक रखा और मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि मै वहां से किसी तरह 9 फरवरी को भाग कर ननिहाल गांव उडवाला आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।