श्रीकाशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर के वार्षिकोत्सव एवं मन्दिर के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित जनमेदिनी को सम्बोधित करते हुए वन, पर्यावरण व खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि जो भगवान को मानता है और उसमें विश्वास रखता है, भगवान भी उसको मानते एवं उसमें विश्वास करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी कानपुरी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को कर्म के आधार पर फल मिलता है। महाराज ने कहा कि रिणवां ने यह सिद्ध कर दिया है कि राजनीति सेवा का सबसे उपयुक्त माध्यम है। पूर्व सांख्यिकी अधिकारी विद्याद्यर पारीक ने रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
लाडनूं के महन्त बजरंग पुरी महाराज व रामाकिशन जांगीड़ भी मंचस्थ थे। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां का शॉल, श्रीफल व पुष्पाहार एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं के जनसम्पर्क समन्वयक डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष दाधीच, विहिप जिला अध्यक्ष पूनमचन्द शर्मा ने सम्बोधित किया। पवन पारीक, गोपाल प्रजापत, बाबूलाल पारीक, ठा. भोपालसिंह, जयप्रकाश प्रजापत, यशोदा माटोलिया, कुन्दनमल स्वामी, मोहनलाल भदरेचा, रामकरण कालेर, मुकेश पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मनीष रिणवां, राकेश पीपलवा, लालचन्द बेदी, गणेश मण्डावरिया, सुभाष खुडिया, जितेन्द्र पीपलवा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर ट्रस्ट के मंत्री शंकर सामरिया के अनुज स्व. प्रकाश सामरिया के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। श्रीचन्द तिवाड़ी ने आभार व्यक्त किया। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजित भण्डारा प्रसाद में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।