मानव व प्रकृति के बीच बढ़ती दूरी कम करने के उपाय करने की मांग

Charitable service organization

परमार्थ सेवा संस्थान मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां को ज्ञापन सौंपकर मानव प्रकृति के बीच बढ़ती दूरी कम करने के उपाय अमल में लाने की मांग की। ज्ञापन में शर्मा ने वृक्षों की लगातार हो रही कटाई पर रोक लगाने के साथ ही वृक्षारोपण को बढ़ावा देने, प्राकृतिक जल स्त्रोतों के रख-रखाव एवं गंदे पानी के नालों को रोकने, प्राकृतिक ताल-तलैयों से अतिक्रमण हटाने व भविष्य में बचाने के उपाय करने, कृषि भूमि को भू माफियाओं की नजर से बचाने के साथ ही कानून बनाकर कृषि भूमि के अनावश्यक रूपान्तरण को रोकनेे, अनधिकृत खानों के दोहन पर पूर्णतया: रोक लगाने, गहरी खानो की सुरक्षा दीवार बनाने, शहरों के अवशोधित पानी का भण्डारण कर उसे रिसाइकल के द्वारा कृषि कार्य में उपयोग करने, रासायनिक खाद व कीटनाशकों के बजाय गोबर, केंचूआ व आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल सामान, केरी बेग, चायनिज मांझे व खिलौनों पर रोक लगाने, वन्य जीव जन्तुओं का संरक्षण एवं सुरक्षा करने, ग्रीन हाऊस गैस के उपकरणों का सीमित उपयोग करवाने, प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाहनों का सीमित उपयोग करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here