पूर्व शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल शुक्रवार को पंचायत समिति के अधीनस्थ गांवों का दौरा कर ब्लॉक सदस्यों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। मेघवाल ग्राम गनोडा, जिली, गेडाप मूदंडा, कानूता, बाघसरा आथुणा, भाषीणा सहित एक दर्जन गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से जनसर्म्पक किया और कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय श्री दिला कर सुजानगढ बीदासर पंचायत समिति में प्रधान एवं जिला प्रमुख कंाग्रेस का बनाने की अपील की।
मेघवाल के साथ किसान नेता सूरजाराम ढाका, भंवरलाल ढाका, विद्याधर बेनीवाल, हुकम्माराम चौधरी, नारायणसिंह मूंधड़ा, केशराराम गोदारा सहित अनेक कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ता थे। इसी प्रकार पूर्व जिला प्रमुख एवं कांग्रेस नेता डॉ बनारसी मेघवाल ने ग्राम गुलेरिया, रामपुर देवाणी सुरवास सहित आधा दर्जन गांवो का दौरा कर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारो को जिताने की अपील की। पूर्व जिला प्रमुख के साथ लूणराम मेघवाल खिवाराम मेघवाल मोहनलाल भंगवानाराम सहित अनेक कार्यकत्ताओ ने जन सर्म्पक किया।
इसी प्रकार भाजपा के विघायक खेमाराम मेघवाल सहित भाजपा के नेताओ ने सुजानगढ तहसील के ग्राम ठरडा ,बोबासर ,हेमासर मलसीसर ,मुरडाकिया शौभासर ,सालासर नौरंगसर खदाया सहित अनेक गांव का दौरा कर कडी से कडी जोड़ ने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशियो को जीताने की अपील की। मेघवाल के प्रहलाद जाखड विजयपाल चाहर, लक्ष्मण मेघवाल, कुम्भाराम मेघवाल, विद्याधर पारीक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता दौरे पर साथ थे ।