रेडीमेड गारमेन्ट एसोशियसन द्वारा मकर सक्रान्ति पर कल 14 जनवरी बुधवार को रेडीमेड गारमेन्ट के प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एसोशियसन के महामंत्री अनिल माटोलिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से मकर सक्रान्ति पर रेडीमेड गारमेन्ट व्यापारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एसोशियसन द्वारा चाईनीज मांझे व प्लास्टीक मांझे का पतंगबाजी में प्रयोग नहीं करने की भी अपील की गई है।