पोलियो खुराक के साथ हुआ नामकरण

polio

कस्बे की गांधी बस्ती में दो बूंद जिन्दगी के साथ नवजात का नामकरण संस्कार सम्पन्न हुआ। परमार्थ सेवा संस्थान की यशोदा माटोलिया ने गांधी बस्ती के गोविन्द मेघवाल के घर जाकर नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाई। इस अवसर पर माटोलिया ने उपस्थित बच्चों को टॉफियां भी बांटी। माटोलिया ने कहा कि पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए पांच वर्ष तक के सभी छोटे बच्चों को इसकी खुराक पिलानी चाहिये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण सोनी के साथ बलवीर डूडी, देवाराम भार्गव व दिलीप गुर्जर ने घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here