गत दिनों सुजानगढ़ व सालासर में दिनदहाड़े सराफा व्यापारियों के साथ लाखों की हुई लूट के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को कस्बे के स्वर्णकार समाज के लोगों ने मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के बैनर तले अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को बीकानेर रेंज के आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समाज के दर्जनों आक्रोशित लोगों ने उपखंड कार्यालय के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में लगातार लूटपाट सहित चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। वहीं पुलिस को कई बार मौखिक व लिखित में जानकारी देने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन में गत दिनों कस्बे के स्टेशन रोड़ पर दिनदहाड़े छापर के सराफा व्यापारी सहित सालासर में एक स्वर्णकार के साथ हुई लूट व लक्ष्मीनाथ मंदिर में अष्ट धातु की मूर्तियों की चोरी का भी उल्लेख किया गया है। ज्ञापन में हाल ही मे हुई इन घटनाओं के शीघ्र्र खुलासे की मांग की गई है। इस मौके पर संगठन के मंत्री मंदल लाल कड़ेल व अध्यक्ष ने संभागीय आयुक्त से भी मुलाकात कर मामलों के खुलासे की मांग की।मुस्लिम युवा जमाअत के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में हुई चार मूर्तियो को बरामद करवाने चोरो को गिरफ्तार करने की मांग की है । ज्ञापन देने वालो में असलम मौलानी ,मो हनीफ भाटी बशाीर फोजी हाजी रमजान राव इलियास खिची युसफ गोरी ,सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर किये है ।