गत नो वर्ष पूर्व में सुजानगढ पंचायत समिति के द्वारा जलग्रहण योजना के तहत शैक्षिक एवं कृषि भ्रमण में कि गई अनियमितिता की शिकायत पर जयपुर के भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरो के महा निदेशक के आदेश पर गत दिवस को टीम सालासर पहुची ओर कृषि एवं शैक्षिक भ्रमण में गए किसानो के बयान लिये ।
जयपुर भष्टाचार निरोधक व्यूरो के महा निदेशक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक रणधीसिंह के नेतृत्व में सब इन्पेक्टर रणजीत सिंह ,रामगोपाल ने भागीवाद ,राजियासर मीठा ,भानिसरिया तेज ,सहित सुजानगढ पंचायत समिति क्षैत्र के भ्रमण पर गए लोग के सालासर पुलिस थाने में बयान लिए ।
सूत्रो के अनुसार जलग्रहण योजना 2005 में करीबन दो सो काश्तकारो ने प्रदेश के विभिन्न शहरो का भ्रमण किया था । भ्रमण को लेकर विभाग अनियमिता को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरो में तात्कालीन विकास अधिकारी सूरजाराम डाबरिया ,कनिष्ट अभियन्ता विनोद शर्मा के 2006 में खिलाफ दर्ज किया गया है ।