नगरपरिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर सभी सफाई कर्मचारी 17 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सफाईकर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर नगरपरिषद सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सभापति एवं आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में सफाईकर्मचारियों ने लिखा है कि जिले की सभी नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषदों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती हो चूकी है, परन्तु कईं बार निवेदन करने के बाद भी आज दिन तक सुजानगढ़ नगरपरिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है।
समाज के बेरोजगारों को उनका हक एवं रोजगार दिलाने तथा बाल्मिकी समाज में बढ़ती बेरोजगारों की संख्या एवं बढ़ती आबादी को देखते हुए तुरन्त सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की है। भर्ती नहीं करने पर 17 अक्टूबर को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है। इसी प्रकार सफाई ठेकेदारों ने सफाईकर्मचारियों की भर्ती करने की मांग को लेकर नगरपरिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपरिषद में कुल 33 रिक्त पदों एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 40 पदों पर शीघ्र भर्ती करने तथा नगरपरिषद क्षेत्र से बाहर के आवेदक के फार्म को लॉटरी में शामिल नहीं किये जाने की मांग की गई है।
सफाईकर्मचारियों की भर्ती की मांग नहीं माने जाने पर सफाई ठेकेदारों ने 17 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में गंगाधर लाखन, श्रवण सियोता, गंगाधर बारवासा, ओमप्रकाश ऑपरेटर, गोपाल सियोता, नगरपालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष सम्पत टाक, अनिल जमादार, मुन्नालाल जमादार, बुद्धराज, तरूण, हंसराज, कमला, सुशीला, विमला सहित बाल्मिकी समाज के अनेक लोग शामिल थे।