पार्षद प्रदीप टाक ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कोठारी रोड़ पर सेठिया गार्डन से कुचेरिया सदन होते हुए कमल मालू के निवास तक पानी भराव की समस्या के समाधान एवं सीमेन्टेड सड़क निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में वार्ड नं. 19 को कस्बे का ह्रदय स्थल बताते हुए इस वार्ड में स्थित प्रमुख स्थानों एवं संस्थानों का विवरण देते हुए पानी भराव की समस्या से छात्राओं एवं महिलाओं को मोटरसाइकिल सवारों से होने वाली परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया है।