स्टेशन रोड़ स्थित जाटों के नोहरे में सांवरिया म्यूजिक के बैनर तले निर्मित धार्मिक एलबम ”गायों की पुकार” का विमोचन संत श्री बजरंग पुरी जी महाराज गुलर धाम व श्री कृष्णानन्द जी महाराज बीदासर तथा घनश्याम जी शर्मा बीदासर ने किया। एलबम के गायक सांवरिया बालम, निर्देशक मनोज कुमार, ललित कुमार जांगीड़, संगीतकार शंकर माहेश्वरी, विडियोग्राफर नागेश कौशिक है। इस एलबम का निर्माण गायों की रक्षार्थ एवं सेवाथ किया गया है। एलबम से होने वाले लाभ को गायों की सेवा में ही लगाया जायेगा। कार्यक्रम में चौरीलाल, उमाशंकर, राकेश जांगीड़, हुलासमल तुनवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन विनोद सैन व अपूर्व ने किया।