दो भाईयों पर लज्जा भंग करने का आरोप

sujangarh case

स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता ने अपने मौहल्ले के दो भाईयों के खिलाफ लज्जा भंग करने एवं गाली गलौच करने तथा धमकी देने का मामला जरिये इस्तगासे के दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विवाहिता ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी कि 10 अगस्त की रात्री साढ़े सात बजे वह अपने घर पर अकेली थी। तभी दावत व हसन पुत्रगण मजूर काजी निवासीगण वार्ड नं. 7 बंगाली बाबा के तकिये के पास सुजानगढ़ ने घर में प्रवेश कर लज्जा भंग की तथा गाली गलौच करने लगे। मेरे चिल्लाने पर मेरे पति आ गये, तब दो आईन्दा देख लेने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here