
स्थानीय पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रूपये के क्रि केट सट्टे के लेन-देन सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। सीआई भूराराम खिलेरी के नेतृत्व की गई कार्यवाही में पुलिस ने कस्बे के नया बाजार स्थित एक नोहरे से भारत-इंगलैण्ड वन डे क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार करते गोविन्दसिंह पुत्र सादूलसिंह राजपूत निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है।
सीआई भूराराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 29 मोबाईल, 3 लैपटॉप, एक टी.वी., एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक स्टेप लाइजर, दो लाईन सूटकेस, चार्जर आदि अन्य सामान सहित करोड़ों के लेन-देन के हिसाब-किताब के रजिस्टर मौके पर मिले हैं। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।