ठरड़ा में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Encroachment

प्रशासन ने शनिवार को ग्राम ठरडा में किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ठरडा में ग्रामीणों ने शिकायत की कि ग्राम में अतिक्रमण हो रहा है। जिस पर भू-लेख निरीक्षक एवं पटवारी को मौके पर भेज कर शिकायत का सत्यापन करवाया गया और शिकायत पर भू लेख निरीक्षक के नेतृत्व में पटवारी को शनिवार को ठरड़ा भेजकर गांव में गौचर भूमि पर अतिक्रमण हटाया। भूलेख निरीक्षक मुकनाराम ने बताया कि एक पक्के अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के लिए सोमवार को तहसीलदार को रिपोर्ट दी जाएगी। इस मौके पर विक्रमसिंह, ताराचंद स्वामी, राजकुमार बागड़ा, उदयसिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।

इनका कहना
मेरी भुमि रजिस्ट्री शुदा है और आज आठ वर्षों से कब्जा शुदा भूमि है। मेरी राजनैतिक द्वेषाता के चलते कुछ ग्रामीण ने झुठी शिकायत कर रहे है। जिसकी जांच करने पर साफ हो जाएगा कि कौन झूठा है और कौन सही। अगर अतिक्रमण है, हट जाएगा प्रशासन बेदखल कर देगा। गजराज जैन सुजानगढ चूरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here