
पुलिस थाने में थानाप्रभारी भानीराम खिलेरी की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज की उपस्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था, मुख्य बाजारों में अतिक्रमण, बिना नम्बरी वाहन चालकों, दो से अधिक सवारी लेकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों, तेज गति व तेज हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही पर चर्चा की गई।
जिस पर थाना प्रभारी भानीराम खिलेरी ने यातायात व्यवस्था में सुधार करने तथा बिना नम्बरी एवं तेज गति तथा तेज हॉर्न बजाने वाले और दो से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों के कागजातों की जांच करने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के भुगतान पर भी चर्चा हुई।
जिस पर व्यापारियों ने कहा कि शहर के मुख्य बाजारो में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सही व स्पष्ट नहीं आ रही है। भुगतान करने से पहले सम्बन्धित को बुलाकर इन्हे सही करवाया जावे। बैठक में विष्णुदत त्रिवेदी, पवन रांकावत, गणेश मण्डावरिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, महेश पारीक, भंवरलाल गिलाण, श्रीमती सुनीता चोटिया, प्रेम तुनवाल, पवन चितलांगिया, सत्यनारायण सांखला, मनोज सोनी, दिनेश तंवर, मुकुल मिश्रा, बजरंग सोनी आदि उपस्थित थे।