
कस्बे के बहुचर्चित चोरी प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस लाख रूपये कीमत की एक गाड़ी बरामद की है। थाना प्रभारी भोलाराम खिलेरी ने बताया कि रामपुर देवाणी निवासी गजानन्द स्वामी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से इको गाड़ी बीकानेर शोरूम से बरामद कर वापस शोरूम में रखवा दी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मोगली उर्फ अजय से पुछताछ करने पर उसने बताया कि गजानन्द स्वामी के नाम पर एक इको स्पोर्टस गाड़ी खरीदी थी, जिसे 2 अगस्त को बीकानेर शोरूम से लाया गया तथा गाड़ी के दुर्घटना होने पर वापिस शोरूम में जमा करवा दी गई थी। मोगली की निशानदेही पर गजानन्द को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया। सनद रहे कि आरोपियों की निशानदेही पर अब तक करीबन 15 किलो चांदी व एक लाख रूपये नगद बरामद किये गये हैं।