
भाजपा के गौरीशंकर मण्डावेवाला को चूरू जिला अध्यक्ष बनाये जाने गांधी चौक में पटाखे छोड़कर भाजपाईयों ने खुशी का इजहार किया तथा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मण्डावरिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, पवन चितलांगिया, अब्दूल सबूर बेहलीम, खुशीराम चान्दरा, हेमराज भाटी, अंजनीकुमार रांकावत, मदनलाल सैन, अमरचन्द भाटी, बंशी गुर्जर, यशोदा माटोलिया, गिरिश महाराज, रतनलाल नायक, मनीष दाधीच, गोपाल सोनी, दीपक शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलकार व मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।