
बुधवार देर शाम आई बरसात के दौरान बिजली गिरने से नलिया बास के एक मकान की बिजली फिटिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया। बुधवार शाम को आई बरसात के दौरान नलिया बास निवासी भोजराज तंवर के पुत्र राजकुमार तंवर के मकान के पिछवाड़े में निर्मित सीमेन्टेड टीन शैड के मकान पर लगाये गये लोहे के एंगल से आकाशीय बिजली गिरी और दीवार को तोड़ते हुए वापस बाहर निकल गई। बिजली गिरने से तंवर के मकान की पूरी की पूरी बिजली फिटिंग तथा टी.वी., फ्रिज, कूलर आदि बिजली का सामान जल गया।
बिजली गिरने से मौहल्ले की लाइट भी चली गई। गनीमत ये है कि बिजली गिरने से किसी प्रकार का कोई इंसानी नुकसान नहीं हुआ है। राजकुमार तंवर ने बताया कि एक मकान में दो दरारें आई है तथा जिस मकान पर बिजली गिरी थी, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तंवर ने बताया कि गुरूवार सुबह तहसीलदार कार्यालय से पटवारी ने आकर मौका रिपोर्ट बनाई है। तंवर ने प्रशासन के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।