स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीनारायण पुत्र डालूराम जाट निवासी मारोठिया ने हाल प्रगति नगर सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह नौ बजे वह अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी जीवणराम, बाबूलाल, राजूराम पुत्रगण उदाराम, मैना पत्नि बाबूलाल, नन्दलाल व भंवरलाल पुत्रगण बाबूलाल सहित 10-15 जने लाठी, सरिया व कुल्हाड़ी लेकर जबरन मेरे खेत में घुस गये और गाली गलौच करते हुए मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।