राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव इलियास खां ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ की जनसमस्याओं का समाधान करने की मांग की है। इलियास खां ने पत्र में लिखा है कि सुजानगढ़ नगरपरिषद के 40 वार्डों की जो बी.पी.एल. सूची जारी की गई है, उसमें गरीब व जरूरतमंद के स्थान पर अमीर व साधन सम्पन्न लोगों के नाम बी.पी.एल./स्टेट बी.पी.एल. व अन्त्योद्य आदि की श्रेणी में अंकित है।
पत्र में लिखा है कि खाद्य सुरक्षा के तहत जिनके आवेदन प्राप्त किये गये थे, तो कुछ प्रभावशाली परिवारों को ही अनाज आदि प्राप्त हो रहा है, जबकि अन्य आवेदकों को किसी भी प्रकार का कोई अनाज या राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। पत्र में लम्बे समय से जमे बैठे सरकारी कर्मचारियों का तबादला करने एवं जन समस्याओं का निदान करने की मांग की है। पत्र में बी.पी.एल./स्टेट बी.पी.एल. तथा अन्त्योद्य योजना के लिए दोबारा सर्वे करवाकर पात्र परिवारों का चयन करावें, जिससे पात्र परिवारों का इन लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सके तथा लाभार्थी के मकान पर प्लेट लगाई जावे।