40 किलों गहनों सहित लाखों की चोरी

Jewelry

शास्त्री प्याऊ के नजदीक स्थित एक मकान से लाखों रूपयों की सोने-चांदी व नगदी की चोरी हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश पुत्र जगन्नाथ सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसके पिताजी पास वाले मकान में रहते हैं। माता वछोटी बहिन उनके पास रहती है। मेरे पिताजी के कईं बार ऑपरेशन हो चूके हैं तथा वे वृद्ध हैं। अस्वस्थ होने के कारण उन्हे दिखाने के लिए बाहर गया हुआ था।

पिताजी का अलग से सोने-चांदी का कारोबार है। 27 जुलाई को वह अपने पिताजी को दिखाने के लिए घर बंद कर परिवार सहित बाहर गया हुआ था। दो अगसत को वापस आकर देखा कि घर का मुख्य दरवाजा, कमरों के दरवाजे टूटे मिले तथा आलमारी के ताले टूटे मिले। जिसमें से 40 किलो चांदी, सोने-चांदी के जेवरात व नगदी नहीं मिले।

दिनेश ने रिपोर्ट में बताया कि आस-पास में पुछताछ करने पर अजय उर्फ मोगली, नन्दकिशोर स्वामी, सुखराम स्वामी, चांद उर्फ क्षितिज को रैकी करते हुए देखा गया। इनके घर जा कर पता करने पर ये सभी घर से गायब मिलना बताया है। पूर्व में भी नकबजनी की वारदात ये आरोपी कर चूके हैं। पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और छानबीन की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here