
स्वतंत्रता दिवस समारोह अंचल के सभी सरकारी, गैर सरकारी, अद्र्ध सरकारी एवं निजी संस्थाओं एवं कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। नगरपरिषद द्वारा एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान एवं विधायक खेमाराम मेघवाल तथा सभापति डा. विजयराज शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद मार्चपास्ट की सलामी ली। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार टी.आर. बंसल, नायब तहसीलदार गणेशी लाल सुथार एएसपी महेन्द्र हिंगोनिया, पुलिस उपअधीक्षक हेमाराम चौधरी, सुजानगढ़ थाना प्रभारी बी.एल. खिलेरी, आयुक्त भोमाराम सैनी, गणेश मण्डावरिया, भंवरलाल गिलाण, यशोदा माटोलिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अंजनीकुमार रांकावत, अमरचन्द भाटी, मदन सैन, हाजी शम्सूदीन स्नेही, हाजी गुलाम सदीक छींपा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं राजनेता तथा विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे। इसी प्रकार दुलियां बास स्थित मिरेकल एकेडमी में निदेशक सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कमल कुमार सैनी ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में वीरेन्द्रसिंह भाटी, सूरजमल यादव एवं विक्रमसिंह चौबदार ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित शिशु विकास यतन में बाबूलाल माली, प्रेमलता माली, विक्रमसिंह चौबदार, माणकचन्द सराफ ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार भाजपा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में विधायक खेमाराम मेघवाल एवं मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ध्वजारोहण किया।
श्याम कम्प्यूटर सेन्टर वैद्य भंवरलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार अभिभाषक संघ कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र ने, न्यायालय परिसर में एडीजे नेपालसिंह ने, सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में बहुजन संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली, हाजी भंवरू खां मास्टर, सुल्तान खां ताजनाण, आलम खां, शाहिद खान ने ध्वजारोहण किया। बुनकर बस्ती में श्री गोपालकृष्ण शास्त्री आदर्श विद्या मंदिर परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम मनोहरसिंह शेखावत, सुरेश शर्मा, सांवरमल भोजक एवं पवन कुमार पारीक ने ध्वाजारोहण किया। इसी श्रृखला में भूमि विकास बैक में वयोवृद्ध स्वरूपचंद जैन, भंवरलाल जाखड़, श्यामसुन्द्रर सोनी व आलोक शर्मा ने ध्वजारोहण किया। पंचायत समिति परिसर में प्रधान नानीदेवी गोदारा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी सी आर मीणा सहित पंचायत समिति के कार्मिक उपस्थित थे। आदर्श बाल विद्यालय में रेखा मिश्रा ने ध्वाजारोहण किया।