
गुर्जर समाज के इष्ट देव श्री देवनारायण भगवान, देवमाली अजमेर के लिए पैदल यात्री संघ की तैयारी के लिए श्री देवनारायण मन्दिर में समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के गोपी गुर्जर, नरेन्द्र गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, धनेश खटाणा, रामनिवास गुर्जर, कालूराम गुर्जर, मूलचन्द गुर्जर, सुनील गुर्जर, रामनिवास बारवाल, जगदीश गुर्जर, पार्षद बंशीलाल गुर्जर, पार्षद बाबूलाल गुर्जर आदि उपस्थित थे। बंशी गुर्जर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पैदल यात्री संघ देवनारायण मन्दिर से झांकियों के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए 25 अगस्त को रवाना होगा।