
स्थानीय पुलिस जानलेवा हमले के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत पांच अगस्त को रेवन्तसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी मींगणा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि पांच अगस्त मंगलवार सुबह उसके भाई गिरधारीसिंह के आड़े फिरकर सतवीरसिंह राजपूत निवासी मींगणा व गुलाबसिंह राजपूत निवासी बोबासर ने तलवार व दाव से वार कर चोटें पंहूचाई। पुलिस अनुसंधान कर आरोपी गुलाबसिंह पुत्र रेवन्तसिंह राजपूत निवासी बोबासर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी गुलाबसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।