सन्तोष पत्ति हीरालाल सोनी निवासी सुजानगढ़ ने पुलिस अधीक्षक चूरू को पत्र प्रेषित कर धमकी देने मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। पत्र में सन्तोष ने लिखा है कि उसकी बेटी सोनू द्वारा असलम आदि पुत्रगण मो. हुसैन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जो न्यायालय में चल रहा है। जिसकी आज अदालत में पेशी होने पर मैं अदालत आई हुई थी।
पेशी होने के बाद वापस घर जाने लगी तो मेरे घर के सामने असलम पुत्र मो. हुसैन तेली व एक लड़का जसवन्तगढ़ का दोनो मोटरसाइकिल आड़े खड़ी कर मुझे अश्लील गालियां निकालते हुए मुकदमा नहीं उठाने पर मां-बेटी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोडऩे की धमकी दी। मौके पर मेरे पति के आने वे भाग गये।