शिवभक्तों ने रिझाया भोलेनाथ को

Shravan

श्रावण के पहले सोमवार को कस्बे के शिव मन्दिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। सोमवार अलसुबह से ही शिवभक्त अपने आराध्य भोलेनाथ के दर्शनों के लिए मन्दिरों में पंहूचने लगे। सोमवार को दिनभर शिव मन्दिर हर-हर महादेव, ऊॅं नम: शिवाय: के नाद से गुंजायमान होते रहे। दुलियां बास स्थित सिद्धश्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। मन्दिर के पुजारी सुरेश कुमार हरितवाल एवं रमेश कुमार हरितवाल सहित अनेक शिव भक्त व्यवस्था बनाये रखने में जुटे हुए थे।

इसी प्रकार माण्डेता स्थित काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर में स्वामी कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में रूद्राभिषेक किया गया। पं. कैलाशचन्द्र के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ षोडशोपचार पूजा के साथ रूद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर राजकुमार इन्दौरिया, गोपाल प्रजापत, हीरालाल बुगालिया, लच्छीराम धाभाई, खेताराम रणवां, कन्हैयालाल छरंग, रमेश सैनी, गणेशी बुगालिया, सुमित्रा बुगालिया, हनुमान सांगवा, इन्द्रचन्द दाधीच सहित अनेक शिवभक्त उपस्थित थे। इसी प्रकार ठरड़ा स्थित शिवालय, शिवबाड़ी, स्टेशन रोड़ स्थित शिव मन्दिर सहित कस्बे के सभी मन्दिरों में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व दूग्धाभिषेक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here