वृत के सांडवा थाने में बुधवार देर रात को एक विवाहिता ने तीन जनों के खिलाफ अपहरण कर जबरदस्ती सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव भाषीणा निवासी पीडि़ता ने गांव के ही पन्नालाल पुत्र चेनाराम जाट,भूरकों का बास सीकर निवासी रिछपाल पुत्र सुल्तान जाट व गांव सौमणा तहसील जायल निवासी सीताराम जाट के खिलाफ अपहरण कर बारी बारी से सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को प्रात: ढ़ाणी से गांव की ओर आ रही थी। जिस पर रास्ते में बोलेरो में सवार आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी मे बैठा लिया। बाद में गांव ले जाकर आरोपी पन्नालाल की दुकान के पीछे स्थित कार्यालय में बारी बारी से दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेमाराम चौधरी व एसएचओ राणीदान चारण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का सांडवा पीएचसी में मेडिकल बोर्ड से मुआयना करवाया है।