रमजान के पवित्र माह की जारही विद्युत कटौती का विरोध करते एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को शाकिर खान बेसवा ने सोपा । ज्ञापन में बताया कि रमजान केपवित्र माह मुस्लिम समाज के लोग रोजेदार रहते है इस बीच बिजली की सप्लाई गुल रहने रोजेदार को भारी परेशानी का सामना करना पडता है । मुस्लिम वार्डो में नियमित सफाई करवानी की मांग की है । पेजयल आपूर्ति करवाने की मांग की है ।