रमजान के पवित्र माह की जा रही विद्युत कटौती का विरोध

ramazan

रमजान के पवित्र माह की जारही विद्युत कटौती का विरोध करते एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को शाकिर खान बेसवा ने सोपा । ज्ञापन में बताया कि रमजान केपवित्र माह मुस्लिम समाज के लोग रोजेदार रहते है इस बीच बिजली की सप्लाई गुल रहने रोजेदार को भारी परेशानी का सामना करना पडता है । मुस्लिम वार्डो में नियमित सफाई करवानी की मांग की है । पेजयल आपूर्ति करवाने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here