चरला हुआ जलमग्न, सुजानगढ़ में भी हुई अच्छी बरसात

rain

मंगलवार सुबह क्षेत्र में हुई बरसात से निकटवर्ती ग्राम चरला की दो बस्तियों में पानी भरने से पांच घरों के लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पंहूचाया। सुबह करीब चार घंटे तक लगातार हुई बरसात से पूरा गांव जलमग्न हो गया। पंचायत समिति सदस्य रामसुख गोदारा ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते गोदारा मोहल्ले व नायकों के मोहल्लों में बरसाती पानी भरने से लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया। अतिवृष्टि के कारण पांच घरों में दरार आने से उनमें रहने वाले परिवार के सदस्यों को घर से निकाल सुरक्षित स्थान पर पंहूचाया गया।

गोदारा ने बताया कि सुरजाराम नाई के मकान में पानी घुसने से ग्वार, मोठ, बाजरी एवं पशु चारा के अलावा खाद्य सामग्री खराब हो गए। इसी प्रकार पतासी पत्नी सुखदेवाराम जाट, रामूराम पुत्र कस्तुराराम नायक, जीवणराम पुत्र सोहनलाल नायक, सुमेर खां ढ़ाढ़ी के मकान की दीवार गिर गई। भैराराम जोशी के घर की भी दीवार गिरना बताया गया है। गोदारा ने बताया कि पानी निकासी के लिए प्रशासन की इजाजत के बाद तीन पम्प सेट लगाकर टेक्टर से पानी निकालने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।

वही दूसरी ओर सुजानगढ शहर में भी बादल जमकर बरसे। शांत और रिमझीम बरसात होने के साथ कभी तेज व कभी धीमी गति की लगातार तीन घंटे तक बारिश होने से शहर की निचली गलियों व मोहल्लों में पानी भर गया। सुबह से ही छाई घनघोर घटाओं ईद की नमाज के तुरन्त बाद ही बरसना शुरू कर दिया। जिससे शहर के बाजार भी देरी से खुले और बरसात के कारण गांधी चौक, होली धोरा, नलिया बास, नया बास सहित नीचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here