लम्बी प्रतिक्षा के बाद श्रावण की पहली बरसात ने सभी को हर्षित कर दिया । गुरूवार को एक घण्टे तक लगातार वर्षा होने पर शहर की गलिया तरबर होगई । एक घण्टे बरसात ने होने से किसानो के चेहरे खिले ओर गर्मी से राहत मिली है । शहर की बस्तियो में पानी भर गया ओर गांधी चोक ,घण्टाघर ,हरिजन बस्ती के घरो में पानी भरने की जानकारी है।