बरसात के लिए लगाई भोमिया जी के धोक

Rain

आषाढ़ के सुखा बीतने के बाद सावन में बरसात की कामना मन में लिये कस्बे की महिलाओं ने माण्डेता स्थित लोक देवता भोमिया जी के धोक लगाई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में महिलाओं ने ग्राम देवता भोमिया जी के तेल, बाकला व लड्डू का भोग लगाकर वर्षा कराने की अरदास की।

भंवरीदेवी सारण ने भोमिया जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर चन्द्रप्रभा सोनी, मुन्नीदेवी गोयल, धन्नीदेवी, सीमरन माटोलिया, छोटूदेवी, चूकी देवी सहित अनेक महिलायें उपस्थित थी। इसी प्रकार नगरपरिषद के सभापति डा. विजयराज शर्मा ने भी भोमिया जी के धोक लगाकर बरसात करवाने की प्रार्थना की। सभापति के साथ पार्षद मनोज पारीक, लीलाधर खण्डेलवाल, बीरबल प्रजापत, श्रवण बागड़ा, अन्नाराम कासनियां, बनवारी गुरू, गोकूल नाई, रामप्रताप सारण, नानू बागड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here